PM Surya Ghar Muft bijli Yojana Registration 2024 Official Website Apply Online

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration 2024 – PMSGBY is a Central Government scheme to provide free electricity to households in India. This scheme aims to exclude the excess burden of electricity bills to households and cut electricity production costs. The scheme was introduced by Prime Minister Narendra Modi Ji on 15 Feb 2024. Read to know about PM Surya Ghar Bijli Yojana Registration, Eligibility Criteria, Documents Required, Subsidy details, and others.

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration 2024

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है? केंद्र सरकार समय-समय पर नयी योजनाओं को शुरू कर रही है जिससे विकास को बढ़ावा मिले. ऐसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सौर उर्जा को बढ़ावा देने और बिजली बिल का भार कम करने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की है. PM Surya Ghar Free Bijli Yojana 2024 के माध्यम से लोगों को अपने घर की छतों पर Rooftop solar pannel लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी. जिससे बहुत ही कम लागत में सोलर पैनल लगवाए जा सकते हैं.

Online PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration
Online PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Apply Online

The scheme was launched by the PM Narendra Modi Ji on 15th Feb 2024. Under this scheme, the Government will provide 300 units to households per month. So that small marginal families will be excluded from the excess burden of the electricity bill. Get here details about PM Surya Ghar Yojana Registration 2024 online.

Scheme PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
Initiated by PM Narendra Modi Ji
Launch Date 15th February 2024
Registration PM Surya Ghar Muft Bijli Application Online
Page pmsuryaghar.gov.in
Benefit Solar Panel Subsidy details

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Last Date

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी. योजना के तहत देश के करोड़ों घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त दी जाएँगी. बची हुई बिजली को बेचकर भी पैसे अर्जित कर सकते हैं. योजना का लाभ गरीब और माध्यम परिवारों को तो होंगे ही इसके साथ साथ सरकार का भी बिजली उत्पादन का खर्चा कम होगा.

इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 75000 करोड़ रूपए का निवेश किया जायेगा. प्रतिवर्ष सरकार का 18000 करोड़ का बिजली उत्पादन का खर्च कम होगा.

PM Surya Ghar Yojana Registration

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य घरों की छत पर सोलर पैनल लगवा कर मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं. जिससे योजना के अंतर्गत बिजली बिल को कम किया जायेगा और आय को भी बढ़ावा मिलेगा. योजना के अंतर्गत सोलर पैनल की सहायता से बिजली उत्पादन से पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा.

PM Surya Ghar Muft Bijli Subsidy – 

पीएम सूर्य घर उफत बिजली योजना सब्सिडी के साथ और भी सुविधाएँ. योजना के अनुसार सुस्ब्सिद्य की राशि सीधे उपभोक्ता के खाते में भेजी जाएगी. योजना के अंतर्गत सब्सिडी और भारी बैंक ऋण तक लोगों पर कोई भी भोज ना आये. योजना का लाभ प्राप्त करने और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पंजीकरण, और साड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है. योजना को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने स्टार पर सभी को सोलर पैनल काग्वाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.

Average Monthly Electricity Consumption in units Solar Rooftop plant capacity Subsidy Support
1-150 1-2 KW 30000/- to 60000/-
150-300 2-3 KW 60000/- to 78000/-
>300 above 3KW 78000/-

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Eligibility

प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना की पात्रता क्या है?

  • योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ दस्तावेजों और जानकारी जरूरी है.
  • जैसे की योजना सम्पूर्ण देश में लागू होगी और इसका लाभ केवल भरिय नागरिक को मिलेगा.
  • योजना के तहत सरकारी नौकरी वाले परिवार को इस योजना का लाभ नही मिलेगा.
  • वार्षिक आय – आवेदक परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपए होनी चाहिए
  • आवेदक का बैंक खाता आधार लिंक होना चाहिए.
Madhya Pradesh MP Maharashtra Chhattisgarh Tamil Nadu TN Jammu Kashmir Ladakh
Uttar Pradesh UP Rajasthan Punjab Puducherry Uttrakhand Bihar
Andhra Pradesh AP Gujarat Himachal Pradesh HP Odisha Telangana TS Jharkhand
West Bengal WB Assam Meghalaya Manipur Delhi Nagaland
Chandigarh Daman Diu Dadar Nagar Haveli Arunachal Pradesh Mizoram Tripura
Sikkim Goa Kerala Karnataka Haryana

PM Surya Ghar Yojana Online Apply

How to apply online for PM Surya Ghar Yojana 2024?

Official Portal – Visit the official page of PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme pmsuryaghar.gov.in

Apply for Rooftop – scroll down the page read all instructions and find Apply for Rooftop Solar.

Enter details – Select state, and district, and enter the electricity distribution company, consumer account number, and captcha code.

Use Login – Create a login ID and password and use credentials to log in to the official page

Complete application – Enter asked details (name, mobile number, income, etc), upload documents, and complete registration.

Submit – Submit the online application and details will received on the registered mobile number.

Official Page Click here
Home Page Click here

PM Surya Ghar Solar Panel Scheme fully worked under the Central Government of India. So eligible households can apply online at the official page to get scheme benefits.

Leave a Comment