UP Ganna Parchi Calendar 2025 Update! कैसे देखें Download गन्ना पर्ची कैलेंडर

UP Ganna Parchi Calendar 2025 Update. Check eGanna Parchi in UP Kaise dekhe. यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें at caneup.in or download mobile app. भारत देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्तम्भ कृषि है. और उत्तर प्रदेश राज्य देश का सबसे अधि आबादी वाला राज्य है जिसकी आय का मुख्य साधन कृषि है. जिसका मतलब प्रदेश के अधिकांश परिवार कृषि पर निर्भर है. UP Ganna Parchi Calendar 2025. उत्तर प्रदेश राज्य में बहुत फसलों की खेती की जाती है. जिसमे से गन्ना 1 मुख्य फसल है. इसीलिए गन्ने की फसल से सम्बंधित साड़ी जानकारी होना जरूरी है. अब यूपी गन्ना पर्ची 2025 और अन्य जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

UP Ganna Parchi

उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर 2025 से सम्बंधित जानकारी आप चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. Caneup जैसा की हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना फसल के किसनो के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. अगर आप भी यूपी गन्ना पर्ची देखना चाहते हैं तो आपको चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त करनी होगी.

UP Ganna Parchi Calendar 2025
UP Ganna Parchi Calendar 2025

UP Ganna Parchi Kaise Dekhe – Farmers need to check UP Ganna Parchi 2025 Calendar from the official page of the relevant department. Farmers require to get entire information related to the Sugarcane farming and others.

UP Ganna Payment Status 2025

Sukanya Samriddhi Yojana Registration

PM Free Silai Machine Yojana

UP Ganna Parchi 2025 Download

Department

Sugar Industry and Sugarcane Development Department

Under State Government of Uttar Pradesh
Check UP Ganna Parchi Calendar Kaise Dekhe
Farming Sugarcane crop
Online यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखे
Official caneup.in

उप गन्ना पर्ची कैलेंडर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. जिसके माध्यम से आप अपनी फसल का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें.

जैसे की हम सब जानते हैं गन्ना किसानों की पिछले सालों से समय पर भुगतान न होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. जिसकी वजह से लागु और सीमांत किसानों को कड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी पहल की है. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके.

eGanna Parchi 2025

Amroha Baghpat Hamirpur Kanpur Nagar Mahoba
Ballia Chitrakoot Hapur Balrampur Mainpuri
Ayodhya Farrukhabad Hardoi Kasganj Bhadohi
Basti Fatehpur Azamgarh Kaushambi Mathura
Bahraich Firozabad Hathras Bijnor Mau
Budaun Bareilly Jalaun Kushi Nagar Meerut
Bulandhahar Gautam Buddha Nagar Jaunpur Lakhimpur Kheri Mirzapur
Chandauli Ghaziabad Jhansi Lalitpur Moradabad
Deoria Ghazipur Kannauj Ambedkar Nagar Amethi
Etah Gonda Banda Lucknow Muzaffar Nagar
Barabanki Gorakhpur Kanpur Dehat Maharajganj Aligarh
Etawah Pilitbhit Pratapgarh Prayagraj Agra
Raebareli Rampur Saharanpur Sambhal Sant Kabir Nagar
Shahjahanpur Shamli Shravasti Siddharth Nagar Sitapur
Auraiya Varanasi Unnao Sultanpur Sonbhadra

उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के लिए और चीनी मिल व् भुगतान से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप्प शुरू की है. जिसके माध्यम से किसानों को हर मूल्यवान जानकारी प्राप्त होगी. जिसकी मदद से राज्य के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा. अब किसान घर बैठे गन्ना भुगतान और गन्ना पर्ची कैलेंडर की जानकारी ले सकते हैं.

इस पोर्टल के माध्यम से गन्ना पर्ची कैलेंडर से सम्बंधित सेवाएं उपलब्ध कराइ जाएगी. जैसे की सर्वे डाटा, गन्ना कैलेंडर, सप्लाई टिकेट, गन्ना तौल, आदि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी.

अगर आपको योजना से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो दिए गए पोर्टल के लिंक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देखे

caneup.in पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन देख सकते हैं.

इसके माध्यम से किसान गन्ना खरीद और भुगतान, गन्ना तौल से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

इस पोर्टल का लाभ राज्य के लाखों किसानों को प्राप्त होगा.

ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सर्वे डाटा, गन्ना कैलेंडर, अतिरिक्त सत्ता कैलेंडर, सप्लाई टिकेट, गन्ना तौल, SMS Log की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इससे किसानों को बिचालियों से छुटकारा मिलेगा और किसान कालाबाजारी से बाख जायेंगे.

इसका लाभ उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गन्ना किसान को मिलेगा.

UP Old Age Pension Status

Ladki Bahin Yojana Apply Online

RRB NTPC Admit Card 2024

UP Ganna Parchi 2025 pdf

How to check UP ganna Parchi Calendar Online?

  • सबसे पहले आपको चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर किसान भाई गन्ना फसल की जानकारी जैसे की कैलेंडर की विकल्प दिखाई देगा.
  • किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए क्लिक करें.
  • यहाँ पर कैप्चा कोड दर्ज कर view बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद नये पेज पर अपना UGC कोड दर्ज करके view बटन पर क्लिक करें.
  • अगर UGC कोड का पता नही है तो अपने जिला, फैक्ट्री, गाँव और उत्पादक का नाम सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद नया पेज खुल जायेगा. जहाँ पर आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खता नंबर, गन्ना सर्वेक्षण की जानकारी देख पाएंगे.
  • यहीं पर प्री कैलेंडर के विकल्प दिखाई देंगे.
  • यहाँ पर गन्ना सर्वेक्षण, उत्पादन, सत्ता पर्ची एवं प्री कैलेंडर या कच्चा कैलेंडर का विवरण दिखाई देगा.
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से आप यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देख पाएंगे.
ऑफिसियल पेज क्लिक करें
होमपेज क्लिक करें

Leave a Comment